बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन: विहिप ने निकाली आक्रोश रैली।
रिपोर्ट : आदित्य कुमार पांडेय
मऊ/ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में सड़क पर जुलूस निकाला गया इसी के साथ कई हिंदू संगठनों ने सामूहिक रूप से जुलूस निकालते हुए जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। ज्ञापन के माध्यम से बांग्लादेश में हिंदुओं के मानवाधिकार की रक्षा की मांग उठाई गई ।इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने संयुक्त रूप से जिला प्रशासन को अपनी विभिन्न मांगों से संबंधित पत्रक भी सौंपा ।
बांग्लादेश में हिंदुओं की उत्पीड़न के खिलाफ शुक्रवार को विश्व हिन्दू परिषद के आह्वाहन पर विभिन्न हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया। इसी क्रम में नगर के सहादतपुरा से लेकर आजमगढ़ तिराहा, गाजीपुर तिराहा, कचहरी मोड. होते हुए रैली निकाली गई जिसमें सभी हिंदू संगठनों ने लोगों ने बांग्लादेश के खिलाफ जोरदार नारेबाजी और प्रदर्शन किया।
हिंदुओं के उत्पीड़न से लोगों में आक्रोश
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष दीपू सिंह ने बताया कि सभी हिंदू संगठनों ने आज बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ हिंदू आक्रोश रैली निकाली है। यह रैली शहर के सहादतपुरा क्षेत्र से शुरू होकर जिला मुख्यालय पहुंची है । वहीं विश्व हिंदू परिषद के सुजीत सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न से भारत का हर हिंदू आकर्षित है।