Tranding
Fri, 09 May 2025 03:20 PM
खेल / Feb 18, 2024

सीआईआई-यंग इंडियन्स की ओर से उपरोक्त विद्यालय के दृष्टि दिव्यांग छात्रों का कमला क्लब स्पोट्स ग्राउंड में क्रिकेट मैच आयोजन।

हफ़ीज अहमद खान

 कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

नेहरू नगर अंध विद्यालय में सीआईआई-यंग इंडियन्स कानपुर द्वारा दृष्टि दिव्यांग छात्रों का क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन कमला क्लब स्पोर्ट्स ग्राउंड में हुआ। सुपर फाइटर और कूल फाइटर टीम में टॉस कूल फाइटर जीत कर बालिंग का फैसला किया। सुपर फाइटर ने बैटिंग कर के 10 ओवर में 61 रन बनाए। कूल फाइटर ने 8 ओवर 4 बॉल में 64 रन बनाकर विजय प्राप्त किया। मुख्य अतिथि प्रेम मनोहर गुप्ता कोषाध्यक्ष (UPCA) द्वारा गोकुल को मैन ऑफ द मैच और विजेता टीम को ट्रॉफी दी। प्रधानाचार्य इन्द्रजीत सिंह ने सभी यंग इंडियन्स मेम्बर, मुख्य अतिथि को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर दृष्टि दिव्यांगजनों के लिए सीआईआई-यंग इंडियन्स के द्वारा रेस्टुरेंट में सुविधा हेतु बेल मेनू कार्ड लांच किए गए। इस कार्यक्रम में उपस्थित 

 स्पर्श मल्होत्रा चेयर यंग इंडियन, इन्द्रजीत सिंह प्रधानाचार्य (कानपुर अंध वि‌द्यालय) कशिश अग्रवाल को-चेयर यंग इंडियन, चारु मल्होत्रा, लवी गुप्ता, रौनक भाटिया, राशी गुप्ता, अध्यापिका मिस मुबस्थरा खान,सूरज कुमार सिन्हा (क्लर्क), सुनौल शर्मा (स्पोर्ट टीचर) आदि उपस्थित रहे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
44

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap