ग्राहक जागरुकता सप्ताह के तहत खातेदारों को किया गया जागरूक।
साइबर ठगी के प्रति सचेत रहें ग्राहक, राजेश प्रकाश।
खलीलाबाद नगर सहकारी बैंक लिमिटेड की सभी ब्रांचों पर जागरुक किये जा रहे ग्राहक।
संतकबीर नगर, उत्तर प्रदेश।
भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशन में आयोजित ग्राहक जागरुकता सप्ताह के तहत खलीलाबाद नगर सहकारी बैंक लिमिटेड की सभी शाखाओं पर ग्राहकों को जागरूक किये जाने का क्रम लगातार जारी है। बृहस्पतिवार को मुख्य शाखा खलीलाबाद, कलेक्ट्रेट शाखा, मेंहदावल, धनघटा और सेमरियावां में ग्राहकों को जागरूक करते हुए सचिव/सामान्य प्रबंधक राजेश प्रकाश मिश्र ने ग्राहकों को साइबर ठगी के प्रति सचेत किया। उन्होंने बताया कि खलीलाबाद नगर सहकारी बैंक लिमिटेड अपने सभी ग्राहकों को नेट बैंकिंग, एटीएम कार्ड समेत अन्य बैंकों में मिलने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। बैंक कभी अपने ग्राहकों को फोन करके ओटीपी नहीं मांगता। उन्होंने बताया कि आज के स्मार्ट युग में बैंकिंग की सारी सुविधाएं आपके मोबाइल फोन से संचालित होने लगी हैं। ऐसे में अपने मोबाइल की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। किसी अपरिचित ब्यक्ति के चार्जर से अपने मोबाइल फोन को चार्ज न करें। ग़लती से भी अपने एटीएम कार्ड किसी अन्य ब्यक्ति को न थमावें, एटीएम का पिन नम्बर किसी से शेयर न करें। जरा सी लापरवाही आपके खाते में जमा धन पर ग्रहण लगा सकती है। श्री मिश्र ने बताया कि छोटी-छोटी बचत करके आप बड़ी धनराशि इकट्ठा कर सकते हैं। बैंक हर पल आपके साथ है। उन्होंने बताया कि छात्र छात्राओं की पढ़ाई के लिए बैंक चार लाख रुपए तक का एजूकेशन लोन बिना किसी गारंटी के दे रहे हैं। उन पैसों से बच्चे अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। श्री मिश्र ने बताया कि बैंक ने अब अपने दुकानदार भाइयों की सुविधा के लिए मोबाइल एप्लीकेशन और साउण्ड बाक्स योजना भी शुरू कर दिया है। इसके माध्यम से बारकोड के सहारे आनलाइन भुगतान भी ले सकते हैं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरला सिंह, राधा रानी, सुनीता देवी, शिवाकांत, वंशीलाल चौरसिया, बैजनाथ चौरसिया, मनोज कुमार, शैलेश कुमार सहित ब्रांच मैनेजर रत्नाकर त्रिपाठी, तारकेश्वर पाण्डेय, अभय सिंह, सच्चिदा मिश्र, अरुण धर दूबे, रविन्द्र यादव, रमेश शर्मा समेत तमाम लोग मौजूद रहे।