थाना उभाव पुलिस व आबकारी टीम ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,
धनंजय शर्मा
बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसडा आलोक कुमार गुप्ता के कुशल नेतृत्व में थाना उभांव पुलिस को सफलता मिली है।
पुलिस बयान के मुताबिक दिनांक 28.06.2025 को प्रभारी निरीक्षक थाना उभांव राजेन्द्र प्रसाद सिंह व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र (2), (05) बलिया मय जिला आबकारी अधिकारी के आदेशानुसार बेल्थरा रोड की दुकानों का निरीक्षण कर रहे थे कि मुखबीर की सूचना पर कम्पोजिट मदिरा दुकान सोनाडीह के कम्पोजिट मदिरा की दुकान से सटे कटरा से अबैध मदिरा 49 रायल स्टैग एवं 18 इम्पीरियल ब्लू के नकली ढ़क्कन तथा 98 नकली QR कोड के साथ दो अभियुक्तगण राजेश सिंह S/O हृदय नन्द सिंह निवासी विगह तथा थाना उभांव जनपद बलिया ,उपेन्द्र सिंह S/O स्व नथुनी सिंह निवासी मिड्डा थाना फेफना जनद बलिया को समय 22.40 बजे गिरफ्तार किया गया । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 181/25 धारा 60 Ex Act व 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) BNS पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया।