Tranding
Mon, 07 Jul 2025 03:27 PM

वन टांगिया समुदाय के लोगो ने किया प्रदर्शन।

चौक बाजार, महराजगंज, उत्तर प्रदेश।

सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के वन टांगिया कम्पार्ट 24 सहित हथियहवा एवं बलुवहिया के ग्रामीणों ने जंगल के बाहर फारेस्ट रोड चौक बाजार पर टिकट घर के सामने प्रदर्शन किया।

शुक्रवार को टिकट घर के सामने करीब दो दर्जन ग्रामीण एकत्रित होकर स्थानीय प्रशासन से मांग किये कि उनके गाँव तक जाने वाले मुख्य मार्ग का निर्माण कराया जाय तथा नदी नालो पर पुल और पुलिया का निर्माण कराया जाय साथ ही मतदान केंद्र वन टांगिया में ही बनाया जाय और अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम लोग आंदोलन करेंगे। वन अधिकारी समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर निषाद ने कहा कि जब भी चुनाव आता है हमलोगों को नेता छल करके वोट लेकर चले जाते हैं और हमारे विकास के लिए बात नहीं करते हैं।इसी क्रम में ग्रामीण रोशन साहनी ने कहा कि हम वनग्राम वासियों की मूलभूत समस्या सड़क व स्वास्थ्य की है जिसे कोई नेता समझने का प्रयास नहीं करता है।इसी तरह सुभाष साहनी ने कहा कि जंगल के बीच में मुख्य शहर चौक बाजार से 14 किलोमीटर की दूरी पर उनका गांव स्थित है बरसात में उन्हें घर से निकलना सपना बनकर रह जाता है। इस अवसर पर वन टांगिया वन अधिकार समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर निषाद सहित ग्राम प्रधान रमेश साहनी गफ्फार उमेश सुभास प्रदीप मुबारक धर्मेंद्र गंगाराम आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Karunakar Ram Tripathi
54

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap