Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:06 AM
धार्मिक / Jun 25, 2024

तीसरे ख़लीफा अमीरुल मोमिनीन हज़रत सैयदना उस्माने ग़नी (र.अ.) की यौमे शहादत के मौके पर शर्बत की एक सबील लगाई गई।

अनस कादरी 

 गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

मुसलमानों के तीसरे ख़लीफा अमीरुल मोमिनीन हज़रत सैयदना उस्माने ग़नी रदियल्लाहु अन्हु की यौमे शहादत 18 जिलहिज्जा के मौके पर जाफरा बाजार के पास शर्बत की एक सबील लगाई गई। इस दौरान बेतहाशा पड़ रही गर्मी से बेहाल लोग इस ज़ायकेदार शर्बत को पी कर कुछ हद तक ताज़गी का एहसास करते नज़र आए।

आपको बता दें कि मकतब इसलामियात सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफरा बाज़ार के ज़ेरे एहतिमाम इस शर्बत के सबील प्रोग्राम में तकरीबन एक हज़ार लोगों को ज़ायकेदार शर्बत पिलाया गया। प्रोग्राम के शुरू में कुरआन शरीफ की आयतें पढ़ी गईं इसके साथ अमनो अमान, गर्मी से निजात और बारिश के लिए दुआ मांगी गई। इसके साथ हज़रत उस्माने गनी की हयात व ख़िदमात पर मुश्तमिल पम्फलेट तक्सीम किया गया।

इस अवसर पर आरिफ सामानी, मोहम्मद आजम, मौलाना रहमत, मौलाना मेराज, समद अहमद सिद्दीकी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
48

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap