किसान बाबू सिंह की हत्या या आत्महत्या की जांच कर 48 घंटे के अंदर कर आरोपी भाजपा नेता दिवाकर आशु को पुलिस गिरफ्तार करें - नवनीत सिंह यादव
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
दिवाकर को गिरफ्तार करें पुलिस चकेरी में किसान बाबू सिंह की मौत के दोषी भाजपा नेता आशु दिवाकर को पुलिस द्वारा अब तक गिरफ्तार न किए जाने के कारण जय किसान आंदोलन के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए आज पीड़ित परिवार से मिले और पीड़ित परिवार को विश्वास दिलाया की जय किसान आंदोलन सदैव आपके साथ खड़ा है जय किसान आंदोलन कानपुर नगर के अध्यक्ष नवनीत सिंह यादव ने कहा की हत्यारा बीजेपी नेता डॉक्टर प्रिया रजन आशु दिवाकर का भाई आई ए एस अधिकारी है पत्नी हाइलाइट अस्पताल में डॉक्टर है और वह खुद बाल संरक्षण आयोग का सदस्य होने के साथ मैनपुरी से पूर्व में जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुका और 2007 विधानसभा चुनाव में मैनपुरी की किसने विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रहा है अपने पैसे और पकड़ के दम पर उसने बाबू सिंह से जमीन और रूपयो की धोखाधड़ी की इसके बाद बाबू सिंह की मौत हो गई हो अपराधी अपने की निर्दोष साबित करने के लिए वीडियो वायरल कर रहा है और पुलिस अब तक कोई कठोर कार्रवाई नहीं कर पाई जिससे पीड़ित परिवार का पुलिस से भरोसा उठ रहा है अगर कोई सत्ता पक्ष का विरोधी होता तो अब तक आय से अधिक संपत्ति की जांच प्रारंभ हो जाती गैंगस्टर की कार्यवाही के साथ उसके घर पर बुलडोजर चल चुका होता परंतु बीजेपी नेता पर यह सब नियम लागू नहीं होते अपराध मुक्त का दावा करने वाली सरकार के लोग खुद ही जरायम कर रहे हैं भाजपा नेता को उसका भाई और सत्ता पक्ष बचाने का भरपूर प्रयास कर रहा है लाचार कार्यवाही को देखते हुए मृतक के परिवार नीचे चेतावनी दी है कि अगर हत्यारों को सजा नहीं दी गई तो पूरा परिवार ट्रेन के आगे कट कर जान दे देगा।दुर्भाग्य की बात है कि अपराधी अपनी पकड़ पर अकड़ बनाते हुए पुलिस को चकमा दे रहा है जय किसान आंदोलन की मांग है की किसान बाबू सिंह के हत्यारे प्रिया रंजन आशु दिवाकर पर गैंगस्टर लगाकर हत्यारे के घर पर बुलडोजर चलाया जाए और पीड़ित परिवार को अंत्य शीघ्र मुआवजा प्रदान किया जाए और 45 घंटे के भीतर भाजपा नेता प्रेरंजन आंसू दिवाकर को गिरफ्तार किया जाए अगर 48 घंटे के भीतर
भाजपा नेता को गिरफ्तारी नहीं किया गया तो जय किसान आंदोलन पीड़ित परिवार के समर्थन में धरने पर बैठेगा मिलने वालो मे नवनीत सिंह यादव सब्बीर अंसारी, चुन्नीलाल जैसवाल, विनोद यादव, आशा यादव, आर के सिंह आदि थे।
किसान बाबू सिंह की हत्या या आत्महत्या की जांच कर 48 घंटे के अंदर आरोपी भाजपा नेता आशु।