सपा ग्रामीण कार्यालय में निकाय चुनाव को लेकर बैठक।
ब्यूरो चीफ़ हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
समाजवादी पार्टी ग्रामीण अध्यक्ष मुनींद्र शुक्ला के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय में चुनाव को लेकर बैठक संपन्न हुई! जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक चंद्र प्रकाश लोधी, विशंभर सिंह यादव, रविदास लोधी उपस्थित हुए! सभी नगर निगम निकाय चुनाव के प्रत्याशियों से आवेदन लिए गए जिसमें वार्ड 68 फरीदा बेगम, वार्ड 50 पनकी रतनपुर शिल्पी दीपक श्रीवास्तव, वार्ड 13 बबलू चावल वाले, वार्ड 30 रोहित राज, पूजा यादव वार्ड 82 जरौली फेस-2 महाराजपुर, सुनील कुमार वार्ड 35, वार्ड 63 से पूर्व पार्षद राम जानकी यादव पति शिव सिंह यादव नौबस्ता पूर्व, वार्ड 12 चकेरी पार्षद प्रत्याशी सुमन यादव पत्नी प्रभाकर सिंह यादव, आवेदन किया!मुख्य अतिथियों का फूल माला पहनाकर सुलेखा यादव ने कल्पना दुबे,अरुण कुमार यादव, शिल्पी दीपक श्रीवास्तव, इत्यादि महिलाओं ने स्वागत किया! सपा ग्रामीण अध्यक्ष मुनींद्र शुक्ला ने कहा कि पार्टी का जो निर्णय होगा उसको माना जाएगा ! कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद राजाराम पाल, पूर्व विधायक सतीश निगम, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी कमलेश यादव, बंटी यादव, जितेंद्र कटिहार, विजय यादव, चंद्रशेखर यादव, इत्यादि लोग मौजूद रहे!