रेप पीड़िता महिला के मौत का जिम्मेवार,पूर्व जिलापार्षद हुआ गिरफ्तार।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेप पीड़ित महिला के इलाज के दौरान मौत हो गई,इसकी सूचना एसडीपीओ,जयप्रकाश सिंह ने संवाददाता को दी,उन्हों ने बताया कि घटना साठी थाना क्षेत्र के एक गांव की है,मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीड़िता का इलाज करा रही थी,आरोपी जयप्रकाश श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया गया है,फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कारकर परिजनों को सौंप दिया है आरोपी से पूछताछ की जारही है l संवाददाता को पता चला है कि आरोपी जयप्रकाश श्रीवास्तव,जिला परिषद क्षेत्र संख्या 17 का पूर्व जिला पार्षद है। आरोपी दो दिन पहले भी उक्त महिला के साथ नशा का दवाई खिलाकर रेप किया था,जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई थी,इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई l मृतिका के पति दो-तीन महीना पहले से ही बाहर जाकर रोटी रोजी कमाने के लिए राजमिस्त्री का काम करता था,मृतिका के साथ आरोपी का 5 वर्ष पूर्व से ही नाजायज संबंध था,आरोपी ने नाजायज संबंध का वीडियो बनाकर उसको धमका कर रेप करता था,विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि मृतिका ने अपने इज्जत को बचाने के लिए जहर खा लिया था,जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी,अंत में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई l मृतिका को पूर्व से ही तीन छोटे-छोटे बच्चे थे,जिसके साथ वह रहती थी l