गांव के विकास में उत्कृष्ट कार्य करने के मामले में ग्रामप्रधान सहित रोजगार सेवक सम्मानित
चौक बाजार, महराजगंज, उत्तर प्रदेश
मिठौरा विकास खण्ड के सेखुई गांव की महिला ग्राम प्रधान सरिता पटेल एवं गांव के रोजगार सेवक राम प्रसाद को गांव के विकास में उत्कृष्ट कार्य करने के प्रयास में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राम हरख गुप्त एवं खण्ड विकास अधिकारी राहुल सागर ने गणतंत्र दिवस पर ब्लॉक सभागार में प्रशस्ति पत्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।जिससे ग्राम प्रधान से जुड़े लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दोनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है। ग्राम प्रधान के इस सम्मान पर प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष अनिल जोशी सहित ऋषिकेश पटेल, आत्मा चौहान,भीमल गुप्ता,गिरिजेश गुप्ता, विजय शर्मा, नागेंद्र प्रसाद, दिनेश यादव, गोरख पासवान आदि प्रधानों ने खुशी व्यक्त किया है ।