समेकित जांच चौकी सूर्यमंडल पर तेल टैंकर में छुपा कर ला रहे 837 लीटर विदेशी शराब बरामद
रिपोर्ट :विनोद विरोधी
गया।जिले के डोभी स्थित समेकित जांच चौकी सूर्यमंडल के पास उत्पाद विभाग की अधिकारियों ने एक मिनी तेल टैंकर में छुपा कर ला रहे 837 लीटर विदेशी शराब बरामद किया हैं। बरामद शराब पड़ोसी राज्य झारखंड की सीमा क्षेत्र से लाया जा रहा था, जिसे उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर बरामद किया है।शराब लदे वाहन को जप्त कर लिया गया है।इस आशय की पुष्टि करते हुए मगध रेंज के सहायक उत्पाद आयुक्त प्रिया रंजन ने बताया कि जिले के डोभी स्थित समेकित जांच चौकी सूर्यमंडल से एक महिंद्रा बोलेरो मिनी तेल टैंकर में छुपा कर ला रहे 837 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। जप्त टैंकर का नंबर बीआर29जीए/3268 है वहीं उक्त वाहन के चेचिस का नंबर घिसा हुआ है,जो वाहन संदिग्ध होने की पुष्टि करता है।उन्होंने बताया कि छापेमारी अभियान में शामिल अधिकारियों में मद्य निषेध विभाग के निरीक्षक राम प्रीति कुमार, प्रभात कुमार झा, सहायक अवर निरीक्षक दिलीप कुमार, विजय कुमार के अलावा सैपबल व गृहरक्षक के जवान मौजूद थे।