तमाम सेक्रेटरी और मतवाली अपने अपने वक्फ की सारी जमीन का सर्वे में नाम दर्ज कराए - रिजवान अहमद एजाजी
ब्यूरो चीफ़ अंजुम शाहाब की रिर्पोट
मुजफ्फरपुर, बिहार।
जिला सुननी औकाफ मुजफ्फरपुर की एक बैठक का आयोजन बहुउद्सय भवन रामबाग स्टेट वक्फ में हुई और अध्यक्षता जनाब मोहम्मद एहतेशाम हुसैन अध्यक्ष जिला औकाफ कमेटी ने किया और संचालन प्रोफेसर शमीम अख्तर जिला सचिव सुनी औकाफ ने किया बैठक में सर्वप्रथम जिला सुननी औकाफ के सदस्य सैयद रियाज अहमद उर्फ नन्हू भाई के निधन पर गहरी रंजू गम का इजहार किया गया और प्रोफेसर फारूक अहमद सिद्दीकी उपाध्यक्ष जिला अवकाफ कमेटी ने उनके आत्मा की शांति के लिए दुआ की। दूसरे प्रस्ताव में वक्फ स्टेट 2024 पर आगामी बेचैनी और उसके दुर्गानी प्रभाव पर जिला सुननी अवकाफ कमेटी ने भी अपनी चिंता जताई साथी तमाम मतवाली और सेक्रेटरी से वक्फ भूमि को हो रहे सर्वे में वक्त का नाम दर्ज कर करने की अपील की गई । बैठक में डॉक्टर रिजवान अहमद एजाजी , प्रोफेसर शब्बीर अहमद , रियाज अहमद नसीम उल हक इफ्तिखार आलम मुनव्वर आजम अंजार आलम आदि उपस्थित थे।