Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:02 AM
शिक्षा / Mar 19, 2023

रिदाये फजीलत एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के मदरसा अरबिया मिफ्ताहुल उलूम में आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में छात्राओं को सम्मानित करती थाना प्रभारी शाइस्ता खान

सुहेल अहमद

डुमरियागंज, सिद्धार्थ नगर, उत्तर प्रदेश।

तहसील क्षेत्र के मदरसा अरबिया मिफ्तहूल उलूम स्थिति टिकरिया में रविवार शाम रिदाये फजीलत एवं पुरस्कार वितरण समारोह में 40 छात्राओं को सम्मानित किया गया। फजीलत (स्नातक स्तर) की पढ़ाई पूरी कर चुकी छात्राओं को रिदा और कुरान पाक देकर सम्मानित किया थाना प्रभारी शाइस्ता खान ने कहा कि आज 40छात्राएं फजीलत की पढ़ाई पूरी करके डिग्री हासिल कर रही हैं। प्रधानाचार्य अब्दुर्ररहमान और सुफियान अख्तर, मौलाना हबीबुर्रहमान ने कहा कि इंसान की जिंदगी में शिक्षा का बहुत महत्व है मुस्लिम कौम के लोगों को अपने बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए

कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रा सदेका ने कलाम पाक की तिलावत करके किया। जिसके बाद नाते पाक जेबा खतूनऔर स्वागत गीत अदीबा ने प्रस्तुत किया। अध्यक्षता मोहम्मद अयूब ने किया और संचालन सुफियान अख्तर ने किया । इस दौरान प्रधानाचार्य अब्दुल रहमान सल्फी सुफियान अख्तर मास्टर अरशद कमाल अहमद अब्दुल मुगीस जहीर रहमानी वकील रहमानी महपार बतूल, फरजाना,सुम्बुल अल्ताफ,जवेरिया ज़हीर,राफिया उस्मान,

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
73

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap