Tranding
Sun, 14 Dec 2025 01:48 AM

एक भारत-श्रेष्ठ भारत, निचलौल में “एकता के लिये दौड़” का भव्य आयोजन

निचलौल, महराजगंज, उत्तर प्रदेश

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के पावन अवसर पर “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” के संकल्प को साकार करने हेतु आज क्षेत्राधिकारी निचलौल के नेतृत्व में थाना निचलौल पुलिस द्वारा कस्बा निचलौल में “एकता के लिये दौड़” (Run for Unity) का भव्य आयोजन किया गया।

इस आयोजन में थाने के समस्त अधिकारी-कर्मचारीगण, स्थानीय गणमान्य नागरिक, युवा, छात्र-छात्राएँ एवं आमजन उत्साहपूर्वक शामिल हुए। सुबह 7 बजे थाना परिसर से प्रारम्भ हुई यह दौड़ कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः थाना परिसर में सम्पन्न हुई। दौड़ में प्रतिभागियों ने “भारत माता की जय” एवं “सरदार पटेल अमर रहें” के नारे लगाते हुए राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।

क्षेत्राधिकारी निचलौल ने ध्वजारोहण कर दौड़ का शुभारम्भ किया तथा सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि “सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिये जो योगदान दिया, उसे हम सभी को मिलकर आगे बढ़ाना है।”

आयोजन में थाना प्रभारी निचलौल सहित समस्त पुलिसकर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में सभी ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली।

थाना निचलौल पुलिस की यह पहल न केवल सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि है, बल्कि समाज में एकता और भाईचारे का संदेश भी देती है।

Karunakar Ram Tripathi
22

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap