Tranding
Sat, 19 Apr 2025 08:34 PM

डायल112 गस्ती पुलिस टीम को मिला 16 मॉडर्न नया बाइक,गस्ती मेंआएगी तेजी।

बेतिया, बिहार।

जिला में डायल112 पुलिस गस्ती टीम को बिल्कुल मॉडर्न टाइप का बाइक गसती करने वाले पुलिस को मिला है, जिससे यथाशीघ्र घटनास्थल पर 112 पुलिस गश्ती टीम पहुंच सकेगी,शहर में कई मौके पर डायल 112 के टीम अपनी उपयोगिता दिखा चुकी है,किसी भी दुर्घटना होने के बाद लोग डायल 112 को ही फोन करते हैं,यहां तक के रात्रि में किसी तरह की घटना कहीं भी घट जाए तो लोग इन्हीं को आसानी से डायल कर देते हैं, इसके पीछे यह भी महत्वपूर्ण है कि सभी के पास थाना अध्यक्ष का नंबर उपलब्ध नहीं है,इसलिएआम जनता डायल 112 को याद रखी है। पुलिस लाइन के डीएसपी देवानंद रावत ने संवाददाता को बताया कि चार पहिया वाहनों के अलावा 112 की पुलिस टीम अब बाइक का भी इस्तेमाल करेगी, एक बाईक पर दो जवान रहेंगे,उन्होंने आगे बताया कि नगर में सड़क जाम या अन्य कई तरह से किसी घटना की सूचना मिलने पर कई बार चार पहिया वाहन से वहां पहुंचने में विलंब होती है,लेकिन बाइक से पुलिस का जवान तेजी से पहुंच सकेंगें सकेंगे,फिलहाल इस बाइक का इस्तेमाल नगर क्षेत्र में होगा।

Karunakar Ram Tripathi
24

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap