Tranding
Sun, 14 Dec 2025 01:54 AM

नगर के कालीबाग थाना के एक युवाक का रक्सौल में सड़क हादसे में हुई मौत

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

राजस्थानी कालीबाग थाना क्षेत्र के मिसकॉर टोली,वार्ड नंबर 10,निवासी एक युवक,जिसका नाम दानिश जावेद था,उसकी मौत रक्सौल के कोरियाटोला स्थित आंबेडकर चौक के पास उसकी बाइक नदी में गिर जाने के कारण हो गई। बाइक पर सवार बेतिया नगर थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड निवासी अमन कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है।मृतक का शव उसके घर पहुंचते ही कोहराम मच गया,पूरे क्षेत्र में सनसनी फेल गई। दोनों दोस्त बाइक पर सवार होकर किसी काम से रक्सौल जा रहे थे,वहां पर सड़क पर पुल बन रहा था, रास्ते की जानकारी नहीं होने के कारण बाइक निर्माण अधीन पुल के घोड़ासहन नदी में गिर गई,दानिश जावेद के सर पर जबरदस्त चोट लगी, और वह घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस को सूचना स्थानीय लोगों ने रक्सौल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही रक्सौल के थाना अध्यक्ष,विजय कुमार स्थानीय लोगों के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस के 112 टीम के जवान रवि कुमार नदी में छलांग लगाकर अमन कुमार को बाहर निकाले। पुलिस दोनों को लेकर अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने जावेद दानिश को मृत् घोषित कर दिया।मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था।

India khabar
72

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap