पूर्व मंत्री पूर्णमासी राम को जमीन का कागज दिखाने हेतु अंचल से मिला नोटिस।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
बढ़ा दो के अंतर्गत अधिकारी ने पूर्व मंत्री,पूर्णमासी राम का भूमिअतिक्रमण के मामले में नोटिस जारी किया है,नोटिस में भूमि संबंधित कागजात की मांग की गई है,पूर्व मंत्री को 26 जुलाई को साक्ष्य के साथ अंचल कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है, पूर्व मंत्री पर बेतिया राज की भूमि पर अतिक्रमण कर मार्केट बनाने काआरोप है,इसी को लेकर भूमि संबंधित कागजात मांगे गए हैं,यदि भूमि संबंधित कागजात सही नहीं पाए गए तो पूर्व मंत्री का मार्केट जप्त कर दिया जाएगा,कागजात सही नहीं मिलने परअतिक्रमण की गई भूमि को सरकारी कब्जे में की जाएगी,साथ ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।अंचल कार्यालय ने इस मामले की त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच करने का निर्णय लिया इस घटना ने क्षेत्र में राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। पूर्व मंत्री पर लगे आरोपों ने स्थानीय राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है।पूर्णमासी राम 1990 से लगातार पांच बार बिहार विधानसभा के लिए बगहा से चुने गए। 2009 में 15 वीं लोकसभा के लिए गोपालगंज से सांसद बने। बिहार विधानसभा में रहते हुए पूर्णमासी राम खाद्यआपूर्ति मंत्री भी रहे।