Tranding
Sun, 20 Apr 2025 12:47 AM

जिले के सभी छठ घाटों की तीसरीआंख से रहेगी पैनी नजर,पुलिस बल होगी तैनात।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

जिला पदाधिकारी व जिला पुलिस कप्तान ने संवाददाता को बताया कि इस बार जिले के सभी छठ घाटों पर तीसरी आंख से पैनी नजर रखी जाएगी,सभी छठ घाटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, इसके साथ ही भारी मात्रा में पुलिस बल् की तैनाती की जाएगी,जिनके जिममें छठ घाटों पर आने वाले लोगों के क्रियाकलापों पर नजर रखेगी। जिले में जितने भी छठ घाट हैं उनमें से नगर के सात छठ घाटों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है,जिस पर बैरिकेडिंग की जाएगी,जिससे छठ व्रतियों केआने-जाने के रास्ते सुगम रहें,जिससे वह आसानी से अपने पूजन क्रिया के कार्यक्रमों को निर्भीक होकर अंजाम दे सके।

सभी छठ घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, पुलिस की तरफ से भी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नगर के सभी छठ घाटों पर 16 नवंबर की शाम से पुलिस की तैनाती कर दी जाएगी। जिला पुलिस बल के अतिरिक्त पुलिस बुलाया गया है। संबंधित थाने के पुलिस भी गतिशील रहेंगे,जगह-जगह पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी,छठ घाटों तक पहुंचाने के रास्ते को सुगम बनाया जाएगा,वहां किसी प्रकार का अतिक्रमण करने वालों के साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।जिला पुलिस कप्तान, डी अमरकेश ने संवाददाता को बताया कि नगर के संत घाट, सागर पोखरा छठ घाट, उत्तरवारी पोखरा घाट पर सबसे ज्यादा भीड़ होती है,इन तीनों घाटों पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैयारी की जाएगी।3 दिन लगातार सादे लिबास में भी पुलिस जवानों की तैनाती रहेगी,जो सभी असामाजिक तत्वों पर नजर बनाए रखेंगे।छठ पूजा के दौरान गहरे पानी में कोई नहीं चला जाए,इसलिए बैरिकेटिंग की गई है,इसके बावजूद कोई पानी में ना डूब जाए इसके लिए हर घाट पर चारों तरफ से एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम की भी तैनाती की गई है।असुरक्षित घाटों को लाल कपड़े से घेर दिया गया है।असुरक्षित घाटों पर जाने की मनाही रहेगी,घाटों पर महिलाओं की संख्या को देखते हुए भारी संख्या में महिला पुलिसकर्मी की भी तैनाती की गई है,उन्होंने आगे बताया कि दोनों दिन शाम और सुबह में सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अलावा, इंस्पेक्टर रैंक के अफसर, संबंधित थानाअध्यक्ष रोड पर रहेंगे,लगातार पेट्रोलिंग करते रहेंगे ताकि किसी भी परिस्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके। स्थानीय पुलिस को भी अलर्ट मोड पर रखा जाएगा,साथ ही ट्रैफिक जैसी भीषण समस्या को भी दुरुस्त रखा जाएगा।इस साल पुलिस की पूरी कोशिश रहेगी कि छठ घाट तक पहुंचने के लिए छठ व्रतियों की गाड़ी घाट तक पहुंच जाए।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
27

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap