Tranding
Mon, 07 Jul 2025 07:55 AM

राष्ट्रीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के शुभारंभ के तहत बाल विवाह मुक्त भारत सामूहिक शपथ, जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न..

दतिया, मध्य प्रदेश।

बच्चों को बाल विवाह जैसी कुरीति से बचाने व कुरीति के उन्मूलन हेतु राष्ट्रीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के शुभारंभ के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग व धरती संस्था के संयुक्त तत्वावधान में सामूहिक शपथ, जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल के सभागार में आयोजित किया गया। 

आयोजित राष्ट्रीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री कमलेश भार्गव, अपर कलेक्टर/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी, विशिष्ट अतिथि सुश्री प्रियंका मिश्रा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस दतिया, श्रीमती वंदना शाह प्राचार्य लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल, श्रीमती ऋचा दंडौतिया प्रतिनिधि महिला प्रकोष्ठ उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में अध्यक्षता अरविन्द उपाध्याय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास व श्री देवेन्द्र भदौरिया संचालक धरती संस्था ने संयुक्त रूप से की। 

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा का पूजन अर्चन, दीप प्रज्वलन कर किया गया। तदोपरांत अतिथियों का स्वागत श्री कृष्ण गोपाल शर्मा, श्री एसआर चतुर्वेदी, श्री बृजेन्द्र कुमार, चित्रांशु भदौरिया, श्री आकाश श्रीवास्तव, गौरव गोविंदा, श्री राजीव चौबे आदि माल्यार्पण किया। स्वागत भाषण श्री धीरसिंह कुशवाहा बाल संरक्षण अधिकारी ने प्रस्तुत किया गया। 

मुख्य अतिथि श्री कमलेश भार्गव मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि कोमल हैं कमजोर नहीं शक्ति नाम ही नारी है को परिभाषित करते हुए बेटियों से न कहने का आव्हान किया, कुरीतियों के विरूद्ध आवाज उठाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि सुश्री प्रियंका मिश्रा ने बाल विवाह बच्चों के समग्र विकास को अवरोधित करता है। उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ते हैं। श्रीमती वंदना शाह ने कुरीतियों के विरुद्ध पुरजोर प्रयासों की अतीव आवश्यकता है। श्रीमती ऋचा दंडौतिया उप निरीक्षक ने बाबूजी क्या याद मेरी आती नहीं गीत प्रस्तुत किया। 

अध्यक्षता कर रहे श्री अरविंद उपाध्याय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने उपस्थित नागरिकों व छात्र-छात्राओं को बाल विवाह तय होने अथवा होने पर 1098, 100 व 07522 299213 बाल विवाह कन्ट्रोल रूम दतिया पर सूचित करने हेतु अपील करते हुए दतिया जिले को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए अभियान में सहभागी बनने की बात कही। साथ हम होंगे कामयाब व जैंडर आधारित हिंसा को रोकने में जिम्मेदारी निभाने की बात कही। 

धरती संस्था के संचालक देवेन्द्र भदौरिया ने बाल विवाह मुक्त भारत, एक्सिस टू जस्टिस, जस्ट राइट्स की व्यापक जानकरी दी। बच्चों की न्याय तक पहुँच कार्यक्रम के जिला समन्वयक वरिष्ठ समाजसेवी रामजीशरण राय ने प्रभावी संचालन करते हुए राष्ट्रीय स्तर लॉन्च हुए बाल विवाह मुक्त भारत की विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम के अंत में श्री बलराम शर्मा जिला व्यावसायिक समन्वयक शिक्षा विभाग ने सभी का आभार व्यक्त किया। उक्त जानकारी रामजीशरण राय जिला समन्वयक बच्चों की न्याय तक पहुँच कार्यक्रम दतिया ने दी।

Karunakar Ram Tripathi
61

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap