Tranding
Sun, 20 Apr 2025 02:50 AM
अपराध / Jun 18, 2024

दोस्त ही निकला दोस्त का कातिल,दोस्त को पुलिस ने पकड़ा,प्राथमिकी की दर्ज l

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहारl

कलयुग एवं भ्रष्ट युग में जीना मुहाल हो गया है,आजकल किसी पर भरोसा करना पाप ही जैसा है,खासकर एक मित्र से मित्रता की उम्मीद रखना इसी क्रम में, संवाददाता को पता चला है कि एक दोस्त ने अपने दोस्त को घर से बुलाकर उसका गला घोट कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है की घटनाओझवलिया थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई गई है, वहीं मृतक के परिजनों ने उसके दो दोस्तों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है,दोनों दोस्तों ने घर से बुलाया और फिर डेढ़ घंटे बाद शव बाइक से इलाका घर पर छोड़कर फरार हो गए l थानाअध्यक्ष,मुकेश कुमार ने संवाददाता को बताया कि मृतक की पहचान,ओझ- वलिया गांव निवासी स्वर्गीय छोटू पटेल का पुत्र,अजय पटेल उम्र 31 वर्ष के रूप में की गई हैl मामले में मृतक की पत्नी मधु देवी नेआवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है, मधु देवी ने आवेदन देखकर ने पुलिस को बताया कि रात 9:00 तक उसका पति घर में था,इस दौरान उसके दो दोस्त, नवीन कुमार और सफी गद्दी बाइक सेआएऔर घर से बाइक पर बैठ कर साथ ले गए पूछने पर कहा कि अभी थोड़ी देर में आते हैं,इसके बाद में घर में बच्चों को खाना खिलाकर इंतजार करके सोने चली गई l इसके कुछ देर के बाद ही नवीन,सफीक गद्दी और नवीन बाइक पर मेरे पति का शव लेकर आए और दरवाजे पर फेंक कर भागने लगे,स्थानीय लोगों ने किसी तरह नवीन को पकड़ लिया,जब कि सफी गद्दी ग्रामीणों को चकमा देकर फरार हो गया,आनंन फानन में लोगों नेअजय के इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया l इस दौरान नवीन ने कुछ भी नहीं बताया और फिर उसको पुलिस के हवाले कर दिया गया,पुलिस उसे गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है,सदर एसडीपीओ, रजनीकांत प्रियदर्शी ने संवाददाता को बताया कि पत्नी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई हैl महिला ने मृतक के दो दोस्तों पर गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है,मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्टआने के बाद ही स्पष्ट होगा की हत्या कैसे हुई है l

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
40

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap