Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:27 AM

जिले के 22 कार्यपालक सहायक व डाटा एंट्रीऑपरेटर का हुआ तबादला :-डी एम

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

जिला पदाधिकारी,पश्चिम चंपारण ने जिले केअंचल कार्यालय,व भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय के 22 कार्यपालक सहायक व डाटा एंट्रीऑपरेटर का स्थानांतरण कर दिया है।जिला पदाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने संवाददाता को बताया कि सभी स्थानांतरित किए गए कर्मियों को 24 फरवरी तक अपने-अपने स्थान पर योगदान कर लेना है,जो कर्मी इसआदेश का उल्लंघन करेंगे उनका वेतन स्थगित कर दिया जाएगा,सभी स्थानांतरित कर्मियों का फरवरी माह का वेतन उनके नए योगदान स्थान से किया जाएगा।सभी स्थानांतरित किए गए कार्यपालक सहायक व डाटा एंट्रीऑपरेटर का उनकाअंचल व प्रखंड बदल दिया गया है, ताकि नए स्थान पर,नए ऊर्जा के साथ जागरुक होकर ससमय पहुंचकर अपने प्रतिदिन के कार्य कोअंजाम देंगे।

India khabar
57

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap