बेतिया बस स्टैंड बना वर्चस्व की लड़ाई का अड्डा, तनाव की स्थिति बनी।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र में अवस्थित, बेतिया का नया बस स्टैंड में बस परिचालन कंपनियों के काउंटर के इनिचार्यों के बीच वर्चस्व को लेकर तनाव की स्थिति बन गई है।बस स्टैंड के ठेकेदार,पुरानी गुदरी निवासी,नसीम अख्तर ने इसे लेकर डीएम,दिनेश कुमार राय,एसपी,अमरकेश डी को आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है,उन्होंने एस पी और डीएम से असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। ठेकेदार ने डीएम, एस पी को दिए आवेदन में बताया है कि सरकारी बस स्टैंड में आपराधिक तत्वों का जमाबड़ा लग रहा है।बस स्टैंड में दबदबा काम करने के लिए गुडबाजी को लेकर कई बार मारपीट की घटना भी हुई है। बस परिचालन कंपनियों के एक दर्जन से भी अधिक काउंटर का इंचार्ज के नाम पर असामाजिक तत्वअपना दबदबा कायम करने में लगे हुए हैं,इसी बात को लेकर 16 मार्च को बस स्टैंड परिसर में दो पक्ष में जमकर मारपीट, फायरिंग की घटना घटी थी, ठेकेदार ने इससे मुक्ति की मांग की है।