Tranding
Mon, 07 Jul 2025 06:57 AM

महामाहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानित होंगे शफ़ीक़ ज़मा ख़ान।

फारुक जमाल

 गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

महामाहिमके राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल द्वारा उत्तर प्रदेश रेड क्रास सोसाइटी में सराहनीय कार्य करने पर 16 जुलाई को राज्य भवन में शफ़ीक़ ज़मा ख़ान को सम्मानित किया जाएगा।

  इस बात की जानकारी देते हुए रेडक्रास सोसाइटी के प्रदेश महासचिव डॉ.हिमाबिंदु नायक ने बताया कि जिला रेडकास शाखा में शफ़ीक़ ज़मा के द्वारा किये गये प्रशंसनीय कार्यों के कारण जिला रेडकास शाखा की ख्याति बढ़ी है। उत्तर प्रदेश रेडकास की चयन समिति द्वारा मा० राज्यपाल महोदय के कर कमलो से प्रशस्ति-पत्र प्रदान करने हेतु उनके नाम का चयन किया गया है।शफ़ीक़ ज़मा ख़ान को यह सम्मान दिनांक 16 जुलाई 2024 को राजभवन, लखनऊ मे होने वाले एक विशेष कार्यक्रम में दिया जायेगा।

रेडक्रास सोसाइटी के प्रदेश महासचिव डॉ.हिमाबिंदु नायक ने बताया कि श्री शफ़ीक़ ज़मा ख़ान ने बस्ती सहित कई जनपदों में अपने कार्याकाल 1988 से लगातार रेड क्रास सोसाइटी से जुड़ कर सामाजिक कार्यों में सराहनीय कार्य किया है। बाढ़ राहत शिविर, रक्त दान , दैविक आपदा के समय ज़िला प्रशासन के सहयोग से अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वाहन किया है, और आज भी सेवा निवृत्ति होने के बाद राज्य स्तर सदस्य प्रबंध / वित्त समिति ,स्टैंडिंग काउंसिल के रूप में निशुल्क अपनी सेवाएं दे रहे हैं।इन की सेवाओं और राष्ट्र हित में इनके द्वारा किए गए सतत प्रयासों को देखते हुवे महामाहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

उनकी इस उपलब्धि पर प्रो०ख़लीक़उज़्ज़मा ख़ान, डॉ०सलीम अहमद, मोहम्मद फ़र्रूख़ जमाल ई० अनस अहमद ख़ान,शहला परवीन ख़ान,उस्मान ज़मा,ज़फ़र इक़बाल,संजय जासवाल और एडवोकेट श्रीकांत तिवारी आदि ने मुबारकबाद पेश की है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
36

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap