भूतेश्वर धाम शिवराजपुर में अंतर्राष्ट्रीय सनातन परिषद द्वारा श्री हनुमान चालीसा शतम पाठ महायज्ञ का हुआ आयोजन।
अमित कुमार त्रिवेदी
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
दिनांक 10 जनवरी 2023 दिन मंगलवार को भूतेश्वर धाम शिवराजपुर में अंतर्राष्ट्रीय सनातन परिषद द्वारा "श्री हनुमान चालीसा शतम् पाठ महायज्ञ" कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शहर के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस संगीतमय श्री हनुमान चालीसा के आयोजन में तुलसीदास द्वारा रचित श्री हनुमान जी की चालीसा का 100 बार पाठ किया गया। संस्था के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित विनय तिवारी ने बताया कि सनातन धर्म की परंपराओं और उनकी वैज्ञानिकता से लोगों को परचित कराना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। इसी सोच के साथ एक प्रकल्प "श्री हनुमान चालीसा शतम पाठ महायज्ञ" बनाया गया जो सारे देश मे प्राचीन मंदिरो मे इस तरह के आयोजन करेगा। उसी कड़ी मे ये आयोजन किया गया है। श्री हनुमान चालीसा के पाठ से सभी प्रकार के कष्टों का नाश हो जाता है इसमें कहा भी गया है कि नासै रोग हरै सब पीरा जपत निरंतर हनुमत बीरा। सौ बार करने के लिए उन्होंने बताया कि चालीसा कहती है कि जो शत बार पाठ कर कोई छूटई बंदी महासुख होई।
संगीतमय पाठ को आदित्य श्रीवास्तव ने किया।
आयोजन समिति के अध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि कई आश्रम और भक्तजन आज सुबह से आयोजन के लिए संपर्क कर रहे हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रशांत वर्मा, गुड्डन,विमल वर्मा, जिप्पी वर्मा, रमेश दीक्षित, ओमप्रकाश सिंह, आनंद वर्मा, अंशिका तिवारी, आरती तिवारी सीमा तिवारी आदि उपस्थित रहे