मुखिया आपके द्वार कार्यक्रम के तहत निपटाये गये कई समस्याएं।
रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया, बिहार।
जिले के बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत सरवां पंचायत के नावाडीह गांव मे 'मुखिया आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुखिया रजिया देवी ने बतायी कि आपका मुखिया आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से जनप्रतिनिधि एव जनता के बीच की दूरी कम होंगी। उन्होंने बतायी कि जन समस्यायो के समाधान के उद्देश्य से यह शिविर लगाया गया हैँ ।शिविर मे पंचायत सचिव,किसान सलाहकर,कर्मचारी,विकास मित्र, जीविका दीदी,स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी के द्वारा बृद्धा, विधवा,विकलांग पेंशन राशन कार्ड मे नाम जोड़ने एव नए राशन कार्ड बनाने,जमीनी समस्या,जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े आवेदन लिया गया है।.इस मौक़े पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सैकड़ो ग्रामीण महिला-पुरुष का स्वास्थ्य की जाँच भी किया गया।.इस मौक़े मुखिया प्रतिनिधि संजय प्रसाद, वार्ड प्रतिनिधि सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।