Tranding
Sun, 14 Dec 2025 05:20 AM

पराली जलाने से लगी आग में अरहर के हजारों बोझ सहित आधा दर्जन मड़ई जल कर राख।

रिपोर्ट - धनंजय शर्मा 

बेल्थरारोड। उभांव थाना क्षेत्र के सोनाडीह ग्राम के पूरब दिशा में किसी खेत में गेहूं कटाई के बाद बृहस्पतिवार को अपराह्न पराली जला दी गई। हवा के झोंके से पराली में लगी आग बढ़ने लगी और कई गांव की सीमा होते हुए चारों तरफ फैल गई। जिससे खेतों में रखा अरहर के हजारों बोझ जल गए और आधा दर्जन से अधिक मड़ई जलकर राख हो गई। घटना में खेतों में लगे आधा दर्जन से अधिक लोगों के निजी नलकूप का इंजन जल गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से पानी की बौछारों से आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि सोनाडीह ग्राम के पूरब भाग में खेत में गेहूं कटाई के बाद किसी ने पराली जला दी, जिससे आग की लपटें उठने लगीं। पछुआ हवा के झोंके से आग फैलने लगा और कुछ ही समय में आग तेजी से बढ़ते हुए टगुनिया, बुद्धिपुर, मिलकान, मुबारकपुर आदि गांव के किनारे से होते हुए अन्य गांवों की ओर बढ़ने लगी। इस दौरान करीब चार किलोमीटर भूभाग के खेतों में रखे अरहर के हजारों बोझ जल गए। इसमें रामप्रीत, सुधीर, संजय पांडेय, हरिश्चंद्र, राघवेंद्र, वरुण, दिवाकर आदि किसानों के मड़ई, अरहर के बोझ और नलकूप का इंजन आग की भेंट चढ़ गए। इससे गांवों में अफरा-तफरी मच गई और लोग आग बुझाने को जुट गए। सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने पानी डाल आग पर काबू पाया। इस दौरान पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया मौके पर पहुंचे तथा घटना का जायजा लेते हुए दमकल वाहन के साथ खेतों में घूम-घूम कर आग बुझाने में तत्पर दिखे। घटना में जन-धन की हानि की सूचना नहीं है।

Karunakar Ram Tripathi
110

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap