सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
महुआ (वैशाली) बिहार
महुआ के शक्ति उत्सव मैरेज हॉल में महुआ नगर परिषद् वार्ड 23 निवासी मनीषा कुमारी एवं सुरज कुमार के सुपुत्री व संतोष कुमार के भांजी के छठियार के कार्यक्रम के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान सभी ने बच्चे के उजव्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी और बच्चे के लंबे उम्र की दुआ की।इस दौरान पैक्स अध्यक्ष उत्कर्ष कुमार,शिक्षक मोहम्मद दिलशेर, आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष मनोज कुमार,नवल कुमार, पंकज कुमार, मोहम्मद सद्दाम,वार्ड पार्षद यकीन अहमद उर्फ उर्फी बाबू, मोहम्मद नौशाद आलम,मोहम्मद तंजीम शाकिर चंदन कुमार, सेवानिवृत शिक्षक राजनाथ चौधरी,महुआ ब्लॉक सेवानिवृत्ति नाजीर आलम बाबू, महुआ अनुमंडल नाजीर महमूद आलम,सहदेव चौधरी,मोहम्मद परवेज आदि के आलावा गणमान्य लोग मौजूद थे।