कानपुर मे सामान्य रहा मतदान, मतदाताओं ने वोट डालने मे दिखाई सुस्ती, सूरज निकलने के बाद ही महिलाए निकली घरो से
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर,उत्तर प्रदेश।
कानपुर-उन्नाव खण्ड शिक्षक व स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया।सुबह के सन्नाटे के बाद पूर्वान्ह मे सूरज के दर्शन देते ही मतदाता खासकर महिलाएं घरो से मतदान के लिए निकली।कई मतदाताओं के मतदाता सूची में नाम नही होने से वे इधर उधर भटकते रहे।
मतदान स्थल के बाहर सुबह तडके ही राजनैतिक पार्टियों व संगठनों ने अपने बस्ते बाहर लगा दिए थे।मतदान सुबह 8 बजे से लेकर शाम4 बजे तक चला।बुजुर्गो,दिव्यांगों एवं महिलाओं को मतदान स्थल तक लाने के लिए प्रत्याशियों द्वारा वाहनों की भी व्यवस्था की गई।कई मतदाताओं को वोटर लिस्ट में नाम न होने के कारण एक से दूसरे मयदान केन्द्रों पर भटकना पडा।केवल बर्रा क्षेत्र के वार्ड 51 की सेंट लॉरेंस पोलिंग में शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी हेमराज सिंह गौर के पोलिंग स्टेशन के पास बैठने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। भाजपा के प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक ,क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह,विधायक महेश त्रिवेदी,सुरेन्द्र मैथानी,पूर्व महापौर प्रमिला पांडेय ने भाजपा के कैंपों मे जाकर पार्टी के पक्ष मे मतदान के लिए मौजूद कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैद रहा।पुलिस अफसर थोडी थोडी देर मे शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस जवानों के साथ मतदान केंद्रों का दौरा करते रहे।प्रत्याशी भी अपने कैंपों पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते नजर आए।भाजपाई कैंपों मे बैठकर मतदाताओं को मोबाइल फोन कर मतदान के लिए प्रेरित करते आए।शाम 4 बजे मतदान खत्म होने के बाद प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों मे बंद हो गया।भाजपाई कैंपों मे प्रकाश वीर आर्य, नवीन पंडित,राजेश श्रीवास्तव, शिवशंकर सैनी,हरीशंकर सिंह,संजय झा,अरूण कुमार बाजपेयी, अनीता दीक्षित आदि मौजूद रहे।