शिवा कन्या जूनियर हाई स्कूल में बच्चों को डिप्थीरिया का टीका लगा
करुणाकर राम त्रिपाठी
परतावल, महराजगंज, यूपी
टिटनेस और डिप्थीरिया से बचाव का टीका लगाने के लिए शिवा कन्या जूनियर हाई स्कूल, धरमौली बाजार, महराजगंज में बढ़ते डिप्थीरिया (गलाघोटू) संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा टी०डी० (टेटनस - डिप्थीरिया) वैक्सीनेशन एएनएम रुक्मिणी पटेल द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय तिवारी एवं अध्यापक भाष्कर राम त्रिपाठी के उपस्थिति में बच्चों को लगाया गया।
जैसा की जिले में 24 अप्रैल से 10 मई तक टीडी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में टिटनेस और डिप्थीरिया से बचाव के लिए टीका लगाया जा रहा है।
यह अभियान पांच साल से अधिक उम्र के बच्चों, किशोरों और वयस्कों के लिए है।