नगर निगम उद्यान विभाग व बिजली विभाग की संयुक्त टीम में मियां बाजार में लटक रही पेड़ की टहनियों को काटा।
हाई टेंशन तार पर लटक रहे पेड़ की टहनियों की वजह से हो सकता था बड़ा हादसा।
माया बाजार के पार्षद समद गुफरान की मौजूदगी में विभाग में चलाया संयुक्त अभियान।
फ़ैयाज़ अहमद
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
जनपद में हाई टेंशन तार पर लटक रही टहनियों की वजह से आए दिन घटनाएं व दुर्घटनाएं होती रहती है जिसको को लेकर वार्ड नंबर 62 माया बाजार के पार्षद समद गुफरान ने बक्शीपुर के अधिशासी अभियंता अतुल रघुवंशी और अवर अभियंता को इसकी सूचना दी। विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए नगर निगम उद्यान विभाग व बिजली विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आज टाउन हॉल से हठ्ठी माता मंदिर रोड के पास बिजली के तारों पर लटक रहे टहनियों को काटने का काम किया गया। पेड़ की टहनियां कटने से रोड भी चौड़ी दिख रही है और दुर्घटना की संभावना भी कम होगी।
मीडिया से बात करते हुए पार्षद समद गुफरान ने कहा कि टॉउन हाल से हठ्ठी माता स्थान की तरफ हजारों लोगों का यहां से गुजरना होता है पेड़ की टहनियां बढ़ गई थी जो हाई टेंशन तार को टच कर रही थी कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था पेड़ की टहनियों रोड की तरफ झुकी हुई थी जिसे रास्ता सकरा हो गया था और नगर निगम की सफाई गाड़ी को भी यहां तक आने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था आज नगर निगम उद्यान विभाग व बिजली विभाग की संयुक्त के द्वारा अभियान चलाकर लटक रही पेड़ की टहनियों को काटने का काम किया है पेड़ की टहनियों की वजह से स्ट्रीट लाइट का खम्बा टेढ़ा हो गया था और रोशनी को ढक दे रहा था बिजली विभाग और नगर निगम का यह प्रयास काफी सराहनीय है आम जनता के हित से जुड़ा यह मामला था पेड़ की टहनियां कट जाने से रास्ता भी चौड़ा दिख रहा है और आवागमन भी सुचारू से चलेगा जल्दी ही फुटपाथ बनवाकर सुंदरीकरण भी कराया जाएगा नगर निगम द्वारा आर आर आर सेंटर का निर्माण कार्य चल रहा है जल्दी वह भी शुरू हो जाएगा दो धार्मिक स्थल यहाँ पर हैं। श्रद्धालुओं को यहां तक पहुंचने में काफी सहूलियत मिलेगी।
अभियान में बिजली विभाग के कर्मचारी गोविंद ,राजन कुमार, बाल गोविंद व दिनेश यादव भी मौजूद रहे।