दो दिवसीय इंडोर गेम्स बैडमिंटन' टेबल टेनिस चेस कैरम टूर्नामेंट एवं स्विमिंग कम वाटर स्पोर्ट्स कंपटीशन का आयोजन।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा द्वारा दो दिवसीय इंडोर गेम्स "बैडमिंटन' टेबल टेनिस चेस कैरम टूर्नामेंट एवं स्विमिंग कम वाटर स्पोर्ट्स कंपटीशन" का आयोजन 10 और 11 अगस्त 2024 को गैंजेज क्लब आर्य नगर, कानपुर मे आई०एम०ए० कानपुर के चिकित्सक सदस्यों एवं उनके परिवार जनो के लिए सुबह 10 बजे से 4 बजे तक आयोजित किया गया।आज 11अगस्त 2024 दिन रविवार को इस स्पोर्ट्स कैंप के द्वितीय दिन सभी प्रतियोगियों के सेमी फाइनल एवं फाइनल मैच खेले गए और स्विमिंग स्पर्धायें हुई।प्रतियोगिता के अंत में सभी प्रतिभागियों को पुरुस्कार वितरण आईएमए की अध्यक्ष डॉ नंदिनी रस्तोगी, डॉ पीयूष मिश्रा क्रीड़ा सचिव.डॉ संजय गुप्ता संयुक्त क्रीड़ा सचिव, डॉ मीरा अग्निहोत्री वरिष्ठ सदस्य, डॉ ए के आहूजा पूर्व अध्यक्ष, डॉ अनुराग मेहरोत्रा उपाध्यक्ष, डॉ ए के त्रिवेदी वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ एवं डॉ शालिनी मोहन ने संयुक्त रूप से पुरस्कार वितरण किए।