बच्चों के मनोरंजन हेतु चिल्ड्रन पार्क का सतरंगी फव्वारा आकर्षण का केंद्र होगा।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के, वार्ड नंबर 4 अवस्थित उत्तरवारी पोखरा के पास स्थित चिल्ड्रन पार्क का सौंदर्यीकरण के साथ विस्तारित कर सुविधाओं से लैस कर इसमें निर्माण कार्य का महापौर, गरिमा देवी सिकारिया ने औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्हें पूरे पार्क के लिए एक सरसेबुल बोरिंग पंप से संबद्ध पाइप से पानी की आपूर्ति के साथ आकर्षक स्वरूप में बने पांच डिजाइनर बेंच के निर्माण में बारीकियों के लिए साइट इंचार्ज अभियंता,सुजय सुमन की प्रसंशा की,इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तरवारी पोखरा चिल्ड्रन पार्क में बना सतरंगी फव्वारा बच्चों का आकर्षण का केंद्र बनेगा। महापौर सिकारिया ने चिल्ड्रन पार्क के सौंदर्यीकारण, सुविधाओं के विस्तार से संबंधित गार्ड रूम,टिकट घर सौंदर्यीकरण के साथ पाथवे की रंगाई आदि का कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही महापौर ने संवाददाता को बताया कि आगामी बाल दिवस पर उत्तरवारी पोखरा के इस चिल्ड्रेन पार्क में नगर निगम प्रशासन की ओर से "बाल मेला" का आयोजन करने पर सशक्त समिति,नगर निगम बोर्ड में भी विचार होगा। उन्होंनेआगे बताया कि उत्तरवारी पोखरा के पश्चिमी तट पर निर्मित यह चिल्ड्रन पार्क जल्द ही पूरे नगर निगम के साथ जिलाभर के बच्चों के आकर्षण का केंद्र बनेगा। श्सिकारिया ने मौके पर मौजूद कर्मचारियों,स्थानीय लोगो, उपस्थित सुदामा साह से पार्क की साफ सफाई में कोताही पर नजर रखने का अनुरोध किया।