Tranding
Mon, 07 Jul 2025 06:38 AM

अतरौल गांव में प्रधान के भतीजे को चाकू से हमले के मामले में पीड़ित परिवार से मिले एसपी

आरोपी के घर ताला लटका देख पड़ोसियों से की पूछताछ

धनंजय शर्मा 

बेल्थरारोड, बलिया।

उभांव थाना अंतर्गत अतरौल चक मिलकान गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान अतरौल गांव के प्रधान के भतीजे संदीप सिंह पर चाकू से किए गए हमले के अगले ही दिन रविवार 1 बजे एसपी विक्रांत वीर बेल्थरारोड पहुंचे और अतरौल गांव गांव जाकर घटनास्थल का मुआयना किया। जिसके बाद एसपी ने अतरौल चक मिलकान गांव निवासी पीड़ित परिवार से मुलाकात की। जख्मी संदीप सिंह के चाचा विश्राम सिंह से मिलकर एसपी ने पूरी घटना की जानकारी ली। एसपी ने फरार दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार करने एवं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिया। साथ ही एसपी ने मुख्य आरोपी अविनाश राजभर उर्फ होशियार के घर भी गए। जहां ताला लटका मिला। सभी परिजन घटना के बाद से ही गांव से फरार बताएं जा रहे है। एसपी ने आसपास के पडोसियों से भी आरोपी के संदर्भ में जानकारी ली। इस मौके पर सीओ फहीम कुरैशी, उभांव थाना प्रभारी विपिन सिंह समेत अनेक पुलिसकर्मी मौजूद रहें। 

घटना के सम्बंध में पता चला कि माता लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान रविवार को रात प्रधान सुमेर सिंह के भतीजे संदीप सिंह को बदमाशों ने गले में चाकू मार दिया और फरार हो गए। संदीप को नाजुक हालत में रविवार को वाराणसी ट्रामा सेंटर से लखनऊ ले जाया गया है।

Karunakar Ram Tripathi
44

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap