पुलिस अधीक्षक ने पैक्स चुनाव की तैयारी पर की समीक्षा बैठक।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
जिला पुलिस कप्तान,डॉक्टर शौय सुमन नेअपने कार्यालिये कक्षा में,पैक्स चुनाव के
मद्देनजर विभिन्न थाना के थानाअध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक कर चुनाव से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया, साथ ही चुनाव को शांतिपूर्ण, सौहाद्रपूर्ण माहौल में संपन्न कराने हेतुआवश्यक दिशा निर्देश दिए ताकि किसी प्रकार का कोई अप्रिय घटना नहीं घट सके,सभी थाना के थाना प्रभारी ने जिला पुलिस कप्तान की इस आदेश को कड़ाई से लागू करने के लिए हामी भरी।इस मौके पर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरकटियागंज,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 02, रजनीश कांत प्रियदर्शी के अलावा कार्यालय कर्मी की उपस्थित रहे। जिला प्रशासन की ओर से भी इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था,जिसमें जिले के सभी प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कर्मी उपस्थित थे,इस अवसर पर जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के अलावा विभिन्न स्तर के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनके द्वारा विस्तृत रूप से पैक्स चुनाव के बारे में जानकारी दी गई,साथ ही इससे संबंधित आवश्यक कागजात भी हस्तगत कराया गया।