Tranding
Mon, 07 Jul 2025 12:17 PM
धार्मिक / Feb 26, 2025

महाशिवरात्रि के पवन पर्व पर उमड़ा जनसैलाब, मंदिरों में रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़

धनंजय शर्मा

बिल्थरारोड, बलिया

तहसील क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम,श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह से ही शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ते दिखी। मंदिरों में हर हर महादेव के जयघोष के अलावा भक्ति संगीत भी माहौल को भक्तिमय बनाया था। रेलवे चौराहा स्थित शिव मंदिर,मानस मंदिर, बीचला पोखरा शिवमन्दिर सहित बस स्टेशन शिवमंदिर,यादव नगर शिवमन्दिर में श्रद्धालुओं की भीड़ काफी संख्या में दिखाई दी।सभी भक्तों ने बेलपत्र, धतूर, भांग,बैर,अक्षत,दूध,और जल से भगवान शिव का पूजन अर्चन,जलाभिषेक कर रहे थे। वहीं छोटे बच्चों से लेकर बड़े श्रद्धालु भी मंदिर में चंदन रोरी का तिलक बड़े ही उत्साह से लगाते दिखे। मंदिरों के बाहर बेलपत्र,बैर, धतूर बेचने वाले दुकानों पर भी अच्छी खासी भीड़ रही। विशेष रूप से महिलाएं , छोटी छोटी बच्चियां,बच्चे भी काफी संख्या में पूजन करते दिखे।

  वहीं बस स्टेशन शिवमंदिर पर सुरक्षा की दृष्टि से सीयर चौकी प्रभारी बी बी सिंह अपने दो कांस्टेबल विपुल यादव एवं महिला कांस्टेबल संध्या शर्मा के साथ अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए आने जाने वाले लोगों पर नजर रक्खे हुए थे।

Karunakar Ram Tripathi
58

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap