जिले के 3584 कर्जदारों को थानावार बॉडीवारंट जारी:- एसडीएम
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
जिले के 3584 कर्जदारों को बैंक का कर्ज नहीं चुकाने पर प्रशासन की ओर से शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है। कर्ज नहीं चुकाने वाले 3584 कर्जदारों के विरुद्ध,अनुमंडल नीलाम पत्र पदाधिकारी सह एसडीएम,डॉ विनोद कुमार ने थानावार् बॉडीवारंट जारी किया है।साथ ही संबंधित थानाअध्यक्षों को कार्रवाई का निर्देश दिया है।अनुमंडल नीलामपत्र पदाधिकारी की ओर सेअब तक 611 वादों का निष्पादन किया है,साथ ही कर्जदारों से 6 करोड़ 94 लाख 14 हजार 882 रुपया वसूल भी की गई है।आंकड़ों को देख जाए तो वित्तीय वर्ष 2022-23 में 230 कर्जदारों का निष्पादन करते हुए 2 करोड़ 48 लाख 72 हजार 932रुपए की वसूली की गई है,जबकि वर्ष 2023- 24 में 270 वाद का निष्पादन करते हुए 3 करोड़ 3लाख 8 हजार 337 रुपया,व वित्तीय वर्ष 24 25 में 118 वादों का निष्पादन करते हुए एक करोड़ 14 लाख 58 हजार 612 रुपया कर्जदारों से वसूल की गई है। इस संबंध में संवाददाता को पता चला है कि सबसे ज्यादा जोगापट्टी थाना के विभिन्न बैंकों के 608 कर्जदारों के खिलाफ बड़ीवारंट निर्गत किया गया है जबकि सबसे कम लौरिया थाना के 13 कर्जदारों के नाम पर बॉडीवारंट निर्गत किया गया है,इसकेअलावा नवलपुर थाना के 56, मनवापुल थाना के 73,गोपालपुर थाना के 32, शनिचरी थाना के 52,बैरिया थाने का 546,नौतन थाना के 397,श्रीनगर थाना के 279, जगदीशपुर के 298, कर्जदारों के खिलाफ बॉडीवारंट जारी किया गया है।