Tranding
Sun, 14 Dec 2025 07:48 AM

प्रेमी युगल ने माता-पिता पर हत्या करने का आरोप का वीडियो किया वायरल।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।

एक प्रेमी युगल ने अपने प्रेम का इजहार करते हुए दोनों एक दूसरे के साथ रहने का कसम खाकर एक दूसरे से घर से भाग शादी कर ली।प्रेमिका के पिता ने अपनी बेटी का अपहरण का मामला भी जगदीशपुर थाना में दर्ज कराया था,जिसको लेकर उनकी बेटी ने एक वीडियो वायरल करके इसको गलत ठहराया है,साथ ही बताया है कि मेरे माता-पिता को मालूम होने पर घर में बंद करके यातना दे रहे थे,और शादी नहीं करने का जबरन मना कर रहे थे,जबकि हम दोनों एक दूसरे से बचपन से ही प्यार करते थे,जिसको मेरे माता-पिता अच्छी तरह से जानते थे,हम दोनों एक साथ रहने का कसम खाया था।प्राथमिकी दर्ज होने के बाद उनकी बेटी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल करके थाना अध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई है। उक्त बेटी ने थाना अध्यक्ष को बताया कि उनके माता-पिता ने मेरे पति,सास,ससुर,ननद पर झूठा अपहरण का केस करके फसाने के नियत से किया है।

Karunakar Ram Tripathi
68

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap