Tranding
Mon, 07 Jul 2025 10:21 AM

20 वर्षीय युवक की गला रेतकर हत्या कर शव को झाड़ी में फेंका।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।

एक 20 वर्षीय युवक का अपराधियों ने उसका गाल रेत कर उसके शव को झाड़ी में फेंक कर फरार हो गए।घटना के संबंध में संवाददाता को पता चला है कि पुलिस को सूचना मिलने पर जोकहां कॉलोनी के पीछे स्थित बाउलिया सरेह के झाड़ी से युवक काशव बरामद किया, इस युवक के गर्दन पर चाकू के निशान थे।युवक की हत्या कर यहां झाड़ी में लाकर फेंक दिया गया था। शव के चारोंओर खून बह रहा था,देखने से पता चलता है कि युवक की इसी स्थान पर गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। युवक की पहचान,शिकारपुर थाना क्षेत्र के सतवरिया निवासी,आशीष कुमार,उम्र 20 वर्ष,पिता,लग्न प्रसाद के रूप में हुई है। पुलिस युवक के शव को लेकर पोस्टमार्टम हेतु बेतिया सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। युवक के पाकिट से मोटरसाइकिल का चाबी मिला है।ग्रामीण जब झाड़ी में शव को देखा,उसी वक्त पुलिस को सूचना दी गई,पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है।झाड़ी में शव को देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई,मातमी सन्नाटा छा गया,साथ ही अपार भीड़ उमड़ पड़ी।मनवापपुल थाना अध्यक्ष,नरेश कुमार ने संवाददाता को बताया कि 20 वर्षीय युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। संवाददाता को पता चला है कि मृत् युवक दो दिन पहले अपनी बहन को आई ए का परीक्षा दिलाने हेतु 2 दिन पहले घर से निकला था,मगर घर नहीं लौट सका,उसके मोबाइल पर जब संपर्क किया गया तो एक लड़की ने उठाया, दोबारा फोन करने पर स्विच ऑफ मिला।ग्रामीणों से बहुत सारी बातें सुनने को मिल रही है,जितनी मुंह उतनी बात का पता चल रहा है,ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि शायद यह प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है,जिसमें इस युवक की हत्या कर दी गई हो।

Karunakar Ram Tripathi
51

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap