अनियंत्रित महिंद्रा थार ने 5 लोगों को रौंदा।
तीन की मौत, दो जिंदगी व मौत के बीच।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय मनुआपुल थाना क्षेत्र के छावनीओवर ब्रिज के पास रोड पर एक अनियंत्रित महिंद्रा थार(BR 22AX 7013) ने 5 लोगों को बुरी तरह से रौंदा, जिसमें 3 की मौत व दो की जीएमसीएच बेतिया में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं।
नशे में धुत जीप चालक की पहचान मनुआपुल थाना क्षेत्र के भरप टिया गांव निवासी, विजय उर्फ बड़े सिंह,पिता, राणा विजय सिंह,जो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधानसभा का चुनाव भी लड़े थे,के रूप में की गई है,जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार मरने वालों में नगरथाना क्षेत्र के बड़ी मस्जिद के पीछे निवासी,मो समीर,उम्र 22 वर्ष,जो बावर्ची का काम करता था,घटना के समय खाना बनाकर ही लौट रहा था,श्रीसियाओपी थाना क्षेत्र के एकरहिया गांव के नीतीश कुमार,उम्र 22 वर्ष तथा एक महिला जिसकी मृत्यु हो गई,मगर उसकी पहचान नहीं हो सकी है जिन दो व्यक्ति जख्मी हैं,उनमें एक मनुआपुल थाना क्षेत्र के गुरवालिया गांव निवासी,सुखल शाह,उम्र 30 वर्ष और सिरसियाओपी थाना क्षेत्र के एकरहीया गांव के कुंदन कुमार,उम्र19 वर्ष के रूप में की गई है,जो गंभीर रूप से घायल हैं,जिनका इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गाड़ी का ड्राइवर और उसका बाप दोनों नशे में धुत पाए गए उसकी गाड़ी से शराब की बोतल भी पकड़ाई है,चालक ने एक बाइक सवार,एक महिला, एक साइकिल सवार,दो राहगीरों को रौंदा है। चालक और गाड़ी का मालिक दोनों भाग कर थाना में जाकर अपनी जान बचाई है,नहीं तो स्थानीय लोग मार मार कर उसकी हालत खराब कर देते। जिला पुलिस कप्तान,डी अमरकेश को सूचना मिलते ही नगर थानाअध्यक्ष के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति को शांत कराया,नगर थानाअध्यक्ष,राजीव कुमार ने संवाददाता को बताया कि इस घटना में 3 लोगों की मौत हो चुकी है,जिनके शव को पुलिस ने स्थानीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया,जिन दो गंभीर रूप से घायल हैं,उनका इलाज चल रहा है। मोहल्ले वासियों का कहना है कि जिन दो घायलों का इलाज चल रहा है,उनकी स्थिति भी दयनीय बनी हुई है।