मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के अंतर्गत मात्र 65 आवेदन ही प्राप्त।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
मुख्यमंत्री विशेष लाभार्थी महत्वाकांक्षी योजना,प्रखंड परिवहन योजना के तहत कुल 17 प्रखंडों से 119 आवेदन कीआवश्यकता के विरुद्ध मात्र 65आवेदन हीअभी तक प्राप्त हुए हैं,इस योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 25अगस्त निश्चित है। इस योजना के अंतर्गत इस जिले में प्रत्येक प्रखंडों में से दो अनुसूचित जाति,दो अत्यंत पिछड़ा वर्ग,एक पिछड़ा वर्ग, एक अल्पसंख्यक व एक सामान्य जाति के आवेदकों को यह अनुदान प्राप्त होगा,वहीं जिन प्रखंडों में अनुसूचित जनजाति की संख्या है,वहां अनुसूचित जनजाति के आवेदक को भी अनुदान दिया जाएगा,इसके लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक चयन समिति गठित हुई है,आवेदक का चयन समिति की बैठक में किया जाएगा। जिला परिवहन पदाधिकारी, ललन प्रसाद ने संवाददाता को बताया कि इस महत्वाकांक्षी योजना केअंतर्गत बेरोजगारों कोअनुदानित दर पर बस प्रदान कर रही है। इस योजना के तहत बस की खरीदारी के इच्छुक आवेदकों को सरकार ₹5 लाख अनुदान देगी।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने संवाददाता को बताया कि अभी तक जिले के 17 प्रखंडों में से मात्र 65 आवेदन ही प्राप्त हुए हैं,जबकि प्रत्येक प्रखंड में सरकार की ओर से 7 आवेदकों को अनुदान प्रदान किया जाना है।इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक प्रखंडों को जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत बेरोजगारों को अनुदानित दर पर बस प्रदान करती है।