कश्मीर में शांति और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें सरकार : सुरूर
आतंकवादियों की कोई जाति या धर्म नहीं होता, मिले कड़ी सजा
-समाज में वैमनस्य पैदा कर वालों को सरकार जल्द करें बेनकाब
जयपुर। वरिष्ठ समाजसेवी सुरूर अहमद ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर किए गए हमले की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ इबरतनाक सजा दिलवाए जाने की केंद्र सरकार से मांग की है। वहीं उन्होंने मृतकों के आश्रितों एवं घायलों को शीघ्र एवं उचित मुआवजा दिए जाने का सरकार से अनुरोध किया है। स्टार जैम्स के मेनेजिंग डायरेक्टर सुरूर अहमद ने यहां जारी एक बयान में कहा कि आतंकवादियों की कोई जाति या धर्म नहीं होता। ऐसे असामाजिक तत्व समाजों में वैमनस्य पैदा कर अपनी स्वार्थ सिद्धि में सफल हो जाते है, जिन्हें आज बेनकाब करने की आवश्यकता है। सुरूर बोले-ऐसी घटनाओं से कश्मीर के पर्यटन उद्योग को और अधिक गंभीर नुकसान होने का खतरा है। सरकार को क्षेत्र में शांति और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। पूरा देश आतंकवादियों के खिलाफ एकजुट है तथा पीड़ित परिवारों के साथ पूरी तरह से साथ में खड़ा है। उनके प्रति हमारी गहरी सहानुभूति है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के नाम पर आतंकवाद को फैलाने और उसे संरक्षण देने वाले ये धूर्त अपराधी भारत तथा कश्मीर दोनों के ही दुश्मन है। सुरूर ने कहा कि इस हमले का मकसद भारत में साम्प्रदायिक तनाव को बढ़ावा देना है और हिन्दुओं व मुसलमानों के बीच दरार को और अधिक गहरी करना है। वहीं उन्होंने विश्वास जताया कि देश का हर नागरिक समझदार है तथा वह आतंकियों और अवसरवादियों के मंसूबों से बाखबर है। देश की गंगा जमनी तहजीब में सदैव प्रगाढ़ता रहेगी।