Tranding
Sat, 19 Apr 2025 10:05 PM
राजनीति / Jun 01, 2024

लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण में यूपी की 13 सीटों पर 55.60 प्रतिशत हुआ औसत मतदान।

लखनऊ, उत्तर प्रदेश।

लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण का मतदान आज शनिवार की शाम को सम्पन्न हो गया। इस आखिरी चरण में उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव आयोग के वोटर टर्न आउट पर शाम 6 बजे उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार कुल 55.60 प्रतिशत औसत मतदान हुआ।

 इस बार सबसे ज्यादा 60.34 प्रतिशत वोट चंदौली सीट पर पड़े और सबसे कम 51.25 प्रतिशत मतदान सलेमपुर सीट पर हुआ। वाराणसी लोकसभा सीट पर 56.35 प्रतिशत वोट पड़े।

महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापर और राबर्ट्सगंज. सीटों पर मतदान सम्पन्न। इसके साथ ही दुद्धी विधानसभा की रिक्त सीट के उपचुनाव के लिए भी वोट पड़े। यहां 54.76 प्रतिशत मतदान हुआ।

Karunakar Ram Tripathi
35

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap