छात्राओं ने कच्ची बस्तीवासियों को आभा कार्ड, आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट के प्रति किया अवेयर
कठपुतली नगर में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक
-आभा कार्ड, आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट के तहत 200 लोग पंजीकृत
जयपुर। द संकल्प संगठन की ओर से चलाए जस रहे अभियान के तहत शुक्रवार को यूएमसीजे यूनिट महारानी कॉलेज की छात्राओं ने कठपुतली नगर कच्ची बस्ती में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूक किया तथा सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया।
रिया मंडोवरा, पलक साहू, भाविनी शर्मा आदि छात्राओं ने बस्तीवासियों को आभा कार्ड, आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट के बारे में विस्तार से बताया तथा इसके अंतर्गत सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। छात्रा रिया ने आभा कार्ड के बारे में बताते हुए कहा कि आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट के तहत आम नागरिकों को पंजीकृत किया जा रहा है, जिससे उनका स्वास्थ्य रिकॉर्ड डिजिटल रूप में संधारित होगा। यह आईडी 14 अंकों का यूनिक नंबर है, जिससे अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड को डिजिटल रूप से लिंक कर सकते हैं। इससे डॉक्टर के पास जाने पर रिपोर्ट साथ ले जाने की जरूरत नहीं होगी।
वहीं यूएमसीजे यूनिट की 25 स्वयंसेवी छात्राओं ने मिलकर महिलाओं और पुरुष वर्ग को आभा कार्ड के फायदे बताएं तथा सरकार की इस योजना को आगे बढ़ाने का प्रोत्साहन देकर 200 से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाए। जिसमें बच्चे, महिलाएं , पुरुष और वृद्धजन भी शामिल थे।
कार्यक्रम में इन्होंने किया सहयोग
कठपुतली नगर कच्ची बस्ती विकास समिति के अध्यक्ष डॉ. ओपी टांक, उपाध्यक्ष अशोक शर्मा और अरुण, युवा नेता विनोद एवं समाज सेवी भवानी खटीक के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ। राजस्थान कच्ची बस्ती महासंघ के संस्थापक वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. ओपी टांक ने सभी का आभार व्यक्त किया।