Tranding
Sat, 13 Dec 2025 04:41 PM

बेतिया नगर निगम का सरकारी एवं निजी संस्थानों पर 20 करोड़ होल्डिंग टैक्स का बकाया: नगर आयुक्त

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

बेतिया नगर निगम के नगर आयुक्त,शंभू कुमार ने संवाददाता को बताया कि सरकारी और निजी संस्थानों पर 20 करोड़ सेअधिक होल्डिंग टैक्स का बकाया है, जिसकी वसूली के लिए तैयारी की जा रही है,बहुत सारे लोगों पर कई बार नोटिस भेजी जा चुकी है,मगर उसपर कोई तवज्जो नहीं दिया गया,इसके पहले भी टैक्स वसूली के लिए कई बार कैंप लगाकर वसूली की गई है,फिर भी हजारों की संख्या में होल्डिंग टैक्स बताया लोग रखे हुए हैं,खासकर सरकारी और निजी संस्थानों परअधिक बकाया है। सरकारी संस्थानों पर अभी भी 11 करोड रुपए होल्डिंग टैक्स का बकाया है,जबकि निजी संस्थानों पर 9 करोड़ रूपया होल्डिंग टैक्स का बकाया चला आ रहा है। सरकारी संस्थानों में नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, ऑडिटोरियम,बेतिया प्रखंड कार्यालय,डीआरसीसी,सेंट्रल बैंकऑफ़ इंडिया,सेल्स टैक्स कार्यालय,सब रजिस्टार ऑफिस,पुलिस लाइन, पशुपालन विभाग,शिक्षा कार्यालय,कृषि भवन कार्यालय बंदोबस्त कार्यालय, अंचल कार्यालय,मध्य निषेध अधीक्षक कार्यालय,डीपीएम कार्यालय, बीएसएनल इंजीनियरऑफिस कार्यालय, पर लाखों लाख रुपया से अधिक होलल्डिंग टैक्स बाकी चला आ रहा है।स्थानीय एमजेके कॉलेज 1995 से ही होल्डिंग टैक्स नहीं अदा कर रहा है,इसपर सबसे ज्यादा 4 करोड़ रूपया बाकी है। एमजेके कॉलेज के प्राचार्य निवास पर ₹3 लाख किराया बाकी है,जबकि एमजेके कॉलेज के पीजी हॉस्टल पर 10 लाख रुपया होल्डिंग टैक्स बाकी है। शैक्षणिक और प्रशैक्षणिक संस्थानों पर भी करोड़ों रुपया बाकी है।

Karunakar Ram Tripathi
65

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap