Tranding
Mon, 07 Jul 2025 06:18 PM

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक डा. इन्द्रेश कुमार के जन्मदिवस पर गरीबो को केक एवं मिष्ठान वितरण किया।

अंशुल वर्मा

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अखिल भारतीय मार्गदर्शक एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक डा. इन्द्रेश कुमार के जन्मदिवस पर जिला गोरखपुर, उत्तर प्रदेश 

द्वारा ठाकुर राजा रईस राष्ट्रीय संयोजक

के आदेशानुसार सभी कार्यकर्ताओं ने जन्म दिन का जश्न मनाया और 

 गरीबो को केक एवं मिष्ठान वितरण किया। हज़रत मुबारक खान शहीद रह0 अलैह की दरगाह पर चादरपोशी कर आदरणीय भाई साहब डॉ0 इंद्रेश कुमार जी की लम्बी उम्र तथा तंदुरुस्ती और बेहतर सेहत के लिए दुआ मांगी गई।

इस अवसर पर मो0 वसीम सिद्दीकी क्षेत्रीय संयोजक पूर्वी उत्तर प्रदेश गौ, पर्यावरण, सेवा प्रकोष्ठ, शमीम सिद्दीकी गोरक्ष प्रान्त संयोजक गौ, पर्यावरण, सेवा प्रकोष्ठ,याक़ूब अली गोरक्ष प्रान्त संयोजक,वाज़िक शीबू खान मण्डल संयोजक,सय्यद आदिल जिला सह संयोजक, अब्दुर रहमान महानगर संयोजक, हाफ़िज़ सईद जिला सह संयोजक, आफरीन खातून गोरक्ष प्रान्त संयोजिका , इरफ़ाना,मो0 शायान, मो0 अफ़ान और तमाम लोग मौजूद रहें

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
54

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap