Tranding
Mon, 07 Jul 2025 12:00 PM
खेल / Jun 28, 2024

संजीव पाठक व गीता टण्डन कपूर भारत का प्रतिनिधितत्व करेंगे वर्ल्ड मास्टर्स टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।

अन्तराष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी एवं विजेता व यू पी टी टी एसोसिएसन के अध्यक्ष श्री संजीव पाठक एवं अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस स्वर्ण पदक विजेता व महिला आयोग की अध्यक्ष गीता टण्डन कपूर 6 जुलाई से 14 जुलाई तक रोम मे होने वाली वर्ल्ड मास्टर्स टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में भारत की ओर से इस प्रतियोगिता में भाग लेगी ।

संजीव पाठक ने यू पी टेबल टेनिस को एक नया आयाम दिया है और यहाँ के युवाओ को प्रशिक्षित किया है तथा उन्हे नई दिशा प्रदान की हैं। गीता टण्डन कपूर ने देश के लिए कई स्वर्ण पदक जीते हैं अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए खेल जगत में उन्होंने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए कानपुर शहर, प्रदेश, एवं देश का नाम रोशन किया है ।ज्ञातव्य है कि गीता टण्डन कपूर आयकर विभाग में अधिकारी है। उन्होंने समाज के लिए खासकर महिलाओ एवं गरीब बच्चो की सहायता की है तथा उन्हे स्वालम्बी बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है।वर्ल्ड मास्टर टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए एवं उसमें सफल होने की कामना करने वालों के लगातार संदेश आ रहे हैं जिसमें प्रमुख रूप से आयकर विभाग के अधिकारी, दादानगर कोऑपरेटिव इस्टेट के चेयरमैन विजय कपूर, संजय टंडन, आशीष कपूर, सुनील सिंह, अनुराग जायसवाल, अवनीश इत्यादि लोग शामिल हैं।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
74

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap