गुजरात से अपहृत किशोरी इनरवा से बरामद,आरोपित फरार,तलाश जारी।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
गुजरात से अपहृत किशोरी को गुजरात की दमन पुलिस ने इनरवा पुलिस के सहयोग से खामियां गांव से बरामद कर लिया,गुजरात के दमन पुलिस का नेतृत्व कर रहे रमेश पुरोहित ने संवाददाता को बताया कि अपहृत किशोरी का आरोपित के घर से बरामद कर लिया गया है।आरोपित फरार है,जिसको पुलिस तलाश कर रही है। आरोपित इबरवा थाना क्षेत्र खामियां गांव निवासी पारस राम का 22 वर्षीय पुत्र, सच्चिदानंद कुमार है, संवाददाता को मिली जानकारी केअनुसार, आरोपित कमाने के लिए गुजरात गया था,जहां उक्त किशोरी से प्रेम करने लगा, फिर दोनों एक दूजे के होने के नियत से फरार हो गए।अपहृत किशोरी की मां दमन थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी,वहीं पुलिस मामले के अनुसंधान करने के बादआरोपी के घर पहुंची,और किशोरी को बरामद कर लिया,पुलिस किशोरी को उसके माता-पिता को सौंप दिया।