Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:45 AM

ठंड में ठिठुरते 200लोगों को जिलाधिकारी ने ओढ़ाया कम्बल।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बेतिया शहर के विभिन्न स्थलों यथा दुर्गाबाग मंदिर, बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन, हरिवाटिका चौक का भ्रमण कर ठंड से ठिठुरते 200 लोगों को रात्रि के समय कंबल ओढ़ाकर ठंड से बचा लिया।

सर्द भरी रात में ट्रेन/बस की प्रतीक्षा कर रहे यात्री, प्लेटफार्म पर बिना चादर सोए लोगों, रिक्शा चालकों,भिक्षुकों और अन्य जरूरतमंद कंबल पाकर जरूरतमंदों को बड़ी राहत मिली। उन्होंने जिलाधिकारी सहित जिला प्रशासन को बहुत बहुत साधुवाद दिया।जिलाधिकारी ने सभी संबंधितअधिकारियों को निदेश दिया कि रात के समय भ्रमण कर जरूरतमंदों को ठंड से बचाव की सामग्री का वितरण किया जाय। किसी भी जगह से ठंड की वजह से किसी प्रकार की दुर्घटना होने की सूचना नहीं आनी चाहिए।जिलाधिकारी द्वारा जिलेवासियों से ठंड में पूरी सावधानी बरतने को कहा गया है,साथ ही सामाजिक, धार्मिक,राजनीतिक तथाअन्य संस्थानों से जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण सहित अन्य राहत व्यवस्था जनहित मेंकराने कीअपील की गई है।

इस अवसर पर,अनुमंडल पदाधिकारी,बेतिया सदर, विनोद कुमार,नगर आयुक्त, नगर निगम,बेतिया,विनोद कुमार सिंह,वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, रोचना माद्री,एडीएसएस,ब्रज भूषण कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Karunakar Ram Tripathi
40

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap