दलालों को अब थाने पर नजर आना महंगा पड़ेग:-डीजीपी
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
पुलिस महा निदेशक,विनय कुमार ने सभी पुलिस थाना अध्यक्षों को यह चेतावनी दिए के बार-बार थाना परिसर में नजर आने वाले दलालों की अब खैर नहीं होगी,उन पर शख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में डीजीपी ने संवाददाता को बताया है कि थानाअध्यक्षों को भी इस पर कार्रवाई की जाएगी,वह भी नपेंगे।डीजीपी ने कहा कि
ऐसाअक्सरहां देखा जाता है कि पुलिस थानों पर कई प्रकार केआसामाजिक तत्व दलाली करते हुए नजर आते हैं,इस क्रम में थाने पर बैठे रहते हैं।ऐसा आदेश दिया गया है कि थाना पर हर आने जाने वालों का मोबाइल नंबर,पता नाम,काम का उद्देश्य आगंतुक पंजी मेंअंकित किया जाए।
क्षेत्र के सभी इंस्पेक्टर, डीएसपी, एसडीपीओ,एस पी वह कहा गया है कि निरीक्षण करने के क्रम में,इसआगंतुक पंजी का भी पूर्ण रूप से इस पर पैनी नजर रखी जाए।
आगंतुक पंजी का प्रविष्टियां पर ध्यान दिया जाए और बार-बार आने वाले अगस्त को के बारे में पता लगाई जाए संदेह होने पर उन पर कार्रवाई की जाए।