बुद्ध मंच ने धम्म पदयात्रा आयोजित करने का लिया निर्णय।
रिपोर्ट :विनोद विरोधी
गया, बिहार।
बुद्ध जयंती के अवसर पर ज्ञान की धरती गया में बुद्ध के विचारों को प्रचार-प्रसार हेतु बुद्ध मंच के तत्वाधान में धम्म पदयात्रा की तैयारी को लेकर स्थानीय कोयरीबारी मोहल्ले में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता दिनेश कुमार सिन्हा ने की।बैठक में आगामी 23 मई 2024 को बुद्ध रथ, बुद्ध वचन एवं पंचशील झंडा के साथ शहर के विभिन्न मार्गो पर धम्म पदयात्रा निकालने का निर्णय लिया गया हैं। बैठक का नेतृत्व कर रहे मंच के वरिष्ठ कार्यकर्ता संदीप बौद्ध ने बताया कि महामना गौतम बुद्ध के जन्म, ज्ञान व परिनिर्वाण के अवसर पर उनके विचारों को फैलाने के लिए शहर के गांधी मैदान से बाटा मोड़, टिकारी रोड,गोल पत्थर ,जीबी रोड, कोयरीबारी, दिग्घी तालाब होते हुए अंबेडकर पार्क तक बुद्ध धम्म पदयात्रा आयोजित करने का निर्णय लिया गया हैं। इस मौके पर मंच के अनेक सक्रिय कार्यकर्ताओं समेत अन्य लोगों ने भाग लिया।